हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के 6 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से किया गया सम्मानित, जानें नाम

देश भर में कुल 245 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री पदक से किया गया सम्मानित

By

Published : Sep 6, 2019, 7:50 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के 6 पुलिस अधिकारियों को 'पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया है. विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.

  • इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह
  • इंस्पेक्टर रणधीर सिंह
  • सब-इंस्पेक्टर राम कुमार
  • एएसआई नरेश कुमार
  • एएसआई सुनील कुमार
  • कार्यालय अधीक्षक दयाल नंद शर्मा

इन सभी को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-2018 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा गया है. इन 6 अधिकारियों को राज्य के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर इस पदक से सम्मानित किया गया है.

हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे जाने पर सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता और मानक को बढ़ाने में प्रशिक्षकों के उल्लेखनीय योगदान की सराहना के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details