चंडीगढ़: हरियाणा में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 नए साइबर क्राइम स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. जो प्रदेश के फरीदाबाद, रोहतक, करनाल, अंबाला, हिसार और रेवाड़ी में बनाया जाएगा.
प्रदेश में बनेंगे 6 नए साइबर क्राइम स्टेशन- सीएम खट्टर
इसकी जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी, सीएम खट्टर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ''हरियाणा में साइबर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने और क़ानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए छ: नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशनों की होगी स्थापना''.
ये भी पढ़िए:बड़ी खबर: हरियाणा में अब 2400 रुपये में होगा कोरोना वायरस टेस्ट
बता दें कि प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं, आए दिनों लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं, पुलिस प्रशासन इन ठगों को पकड़ने की लगातार कोशिश में लगी हुई है, इसके बावजूद भी साइबर क्राइम के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसको देखते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में 6 नए साइबर क्राइम स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है.