चंडीगढ़/जयपुर: देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है. राजस्थान अपने पड़ोसी राज्यों के कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच करेगा.
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के 5 हजार सैंपलों की जांच राजस्थान में प्रतिदिन होगी. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोरोना का प्रसार ज्यादा है और यहां जांचों की संख्या कम है. इन राज्यों के लिए 5 हजार जांच प्रतिदिन राजस्थान में करने का फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता को दर्शाता है.
हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7832 हो गई है. कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4161 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है. सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में 33 महिलाएं और 70 पुरुष हैं. प्रदेश में 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 49 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- चार साल से जिस सड़क का था इंतजार, विभाग ने बनवाया तो करनाल वासियों ने खड़े कर दिए सवाल