चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई की गुप्ता मेडिकोज (Gupta Magicos of Chandigarh PGI) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. इस नोटिस के तहत गुप्ता मेडिकोज को यह बताना होगा कि इस दवा की बिक्री वह किस तरह से कर रहा था. क्या नियमों के तहत इसकी बिक्री हो रही थी. गुप्ता मेडिकोज को 1 सप्ताह के अंदर ये बताना होगा कि उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाये. ऑपरेशन के दौरान बेहोशी के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन से मौत का संदेह जताया जा रहा है.
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में बीते एक सप्ताह में कुछ मरीजों की मौत (5 patients died in Chandigarh PGI) होने से हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक पीजीआई में बीते एक सप्ताह में करीब 5 लोगों की मौत हुई है. इन सभी की ऑपरेशन के दौरान बेहोशी के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन से मौत का संदेह जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान भी बेहोशी के लिए दिए जाने वाला इंजेक्शन प्रोपोफॉल है. संदेह जताया जा रहा है कि इसी की वजह से ये मौतें हुई हैं.