हरियाणा

haryana

चंडीगढ़: 5 नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने की हरियाणा के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

By

Published : May 12, 2020, 10:41 AM IST

चंडीगढ़: हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति पाने वाले 5 आईएएस ट्रेनी ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की है.

5 newly appointed trainee IAS officers
चंडीगढ़: 5 नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने की हरियाणा के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

चंडीगढ़: भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने सोमवार को राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से शिष्टाचार भेंट की. इन अधिकारियों में अंकिता चौधरी सहायक आयुक्त करनाल, हितेश कुमार मीणा सहायक आयुक्त गुड़गांव, नीरज सहायक आयुक्त करनाल, सलोनी शर्मा सहायक आयुक्त सोनीपत, वैशाली सिंह सहायक आयुक्त कुरुक्षेत्र शामिल थे. बता दें कि ये सभी 2019-21 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

वहीं इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं भव्य भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में नियुक्ति हुई है. जब सरकार और प्रशासनिक तंत्र कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय नए अधिकारियों को और ज्यादा जिम्मेदारी से काम करने का मौका मिलेगा. जिससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में किया हुआ कार्य उनके जीवन का अनूठा अनुभव होगा. बता दें कि शिष्टाचार भेंट में पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में तीन महिलाएं शामिल थी. इस अवसर पर राज्यपाल की सचिव डॉ. जी अनूपमा ने भी अपने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनुभव सांझा किया.

ये भी पढ़िए:पलवल: घर भेजने के लिए प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को बुलाया, पहुंच गई हजारों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details