चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 15 से 20 नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को तो चंडीगढ़ में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 978 हो गई है.
बुधवार को यहां मिले नए मरीज
बुधवार को मिले नए मरीजों में धनास से एक ही परिवार से 4 लोग, सेक्टर-44 में एक ही परिवार के 5 लोग और खुड्डा लाहौरा में एक ही परिवार से 6 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ के स्टेट ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिससे महकमे में हड़कंप मच गया है. इस महिला का पति पहले पॉजिटिव आ चुका है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस राज में निकाले गए एसपीओ पहुंचे सांसद संजय भाटिया से मिलने
इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 978 तक पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 353 हो गई है. इसके अलावा बुधवार को 12 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में अभी तक कुल 611 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी लगातार की जा रही है. विभाग की ओर से अभी तक 13,327 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जिसमें से 12,284 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 3 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए थे जबकि 62 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर किया राफेल का 'स्वागतम्'