चंडीगढ़: नववर्ष पर ईस्ट डिविजन के डिस्को और पब मालिकों ने डीसी के आदेशों की बेखौफ होकर धज्जियां उड़ाई. डिस्कों और पबों के बाहर पुलिस मौजूद होने के बावजूद तय समय पर डिस्को और पब बंद नहीं किए. आखिर में पुलिस ने सात पब और डिस्को मालिकों पर मामला दर्ज किया.
इन पर हुए मामले दर्ज
पांच डिस्को सेक्टर-26 के और दो डिस्क व पब इंडस्ट्रियल एरिया फेस दो के हैं. इसके अलावा जश्न मनाते हुए हंगामा और हुडदंग करने वाले 425 लोगों को पुलिस ने राउंड उप कर हिरासत में लिया. तीन युवकों को मारपीट की आशंका के चलते गिरतार किया गया.
153 ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़े गए
सेक्टर-17 के पुल, सेक्टर-22 की पार्किंग, सेक्टर-24 स्थित शराब ठेके की पार्किंग और सेक्टर-25 स्थित कालोनी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले पांच युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. ट्रैफिक पुलिस ने 20 ड्रंकन ड्राइव नाके पर 153 शराबी चालकों को पकड़कर उनके वाहनों को जब्त किया है. जिनमें 143 चार पहिया और 10 दोपहिया वाहन शामिल हैं.