चंडीगढ़:यूटी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को 424 नए मरीज मिले हैं, जबकि 375 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं सोमवार को एक मरीज की मौत भी हो गई.
चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3355 तक पहुंच चुकी है. सोमवार को सेक्टर-41 के रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. ये मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. चंडीगढ़ में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 400 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट