चंडीगढ़: शहर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों के जनजीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. चंडीगढ़ का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और आने वाले 2 दिनों में ये बढ़कर 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि आने वाले 3 दिनों में चंडीगढ़ का तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला जाएगा. मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल, सिरसा फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, फरीदाबाद, नूंह, गुरुग्राम आदि के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से ये भी कहा गया है कि 28 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसका असर 31 मई तक रहेगा. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं चलेंगी और कई जगह पर बारिश भी होगी. जिससे तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. लेकिन 1 जून के बाद तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा.