चंडीगढ़ः देश में अगले पांच साल कौन सरकार चलाएगा इसका फैसला देश की जनता कर चुकी है. अब बस नतीजों का इंतजार है जिसके लिए चुनाव आयोग तैयारी पूरी कर चुका है. देश की 543 सीटों में से एक वेल्लोर को छोड़कर 542 सीटों पर मतदान हुआ है.
नतीजों में देरी के कारण
- लोकसभा चुनाव में पहली बार होगा VVPAT की पर्ची से EVM के मतों का मिलान.
- एक विधानसभा में 5 VVPAT का मिलान EVM के मतों से किया जाएगा.
- पहले विधानसभा चुनावों में VVPAT की पर्ची से EVM के मतों का मिलान होता था.
- अगर EVM और VVPAT की गिनती में अंतर आया तो VVPAT की पर्ची को सही माना जाएगा.
- अगर कहीं EVM खराब हुई तो VVPAT की पर्ची से गिनती होगी.
- पहले चुनाव आयोग एक विधानसभा में 1 EVM और VVPAT की पर्ची का मिलान करता था.
- देश की 4120 विधानसभा क्षेत्रों के 20,600 बूथों की EVM का VVPAT से मिलान होगा.
- एक पोलिंग बूथ पर एक EVM होती है और एक बूथ पर 800 से 2500 वोट हो सकते हैं. क्लिक कर देखें वीडियो