हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चंडीगढ़ पुलिस सख्त, करीब 3300 वाहन जब्त - चंडीगढ़ समाचार

जब से चंडीगढ़ में लॉकडाउन लागू किया गया है. तब से पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा काफी कस रखा है. चंडीगढ़ पुलिस ने अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले करीब 3300 वाहन जब्त किए हैं.

3300 vehicle impound by Chandigarh police
जब्त वाहन

By

Published : Apr 15, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:36 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के प्रति पुलिस काफी सख्त रवैया अपनाए हुए है. पुलिस ने लॉकडाउन में अभी तक 3300 वाहनों को जब्त कर लिया है और सभी वाहन मालिकों के चालान काटे जा रहे हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर सख्त

जब से चंडीगढ़ में लॉकडाउन लागू किया गया है. तब से पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा काफी कस रखा है. पुलिस ने चंडीगढ़ की सड़कों पर कई जगह नाके लगा रखे हैं और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है. चंडीगढ़ में ऐसे बहुत से वाहन चालक हैं जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं.

बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर सख्त पुलिस

ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त कर लिए हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. चंडीगढ़ पुलिस ने करीब 3300 चालान किए हैं. जो चंडीगढ़ के अलग-अलग थानों में खड़े हैं. वहीं वाहन पुलिस लाइन में भी खड़े किए गए हैं. क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को एक जगह पर खड़ा नहीं किया जा सकता.

पुलिस लाइन में खड़े 13 सौ से ज्यादा वाहन

ईटीवी भारत ने सेक्टर 26 पुलिस लाइन में जाकर इन वाहनों का जायजा लिया. जहां पर 13 सौ से ज्यादा वाहन खड़े किए गए हैं. यहां पर करीब 1250 मोटरसाइकिल 50 कारें और 16 ऑटो खड़े किए गए हैं. इन वाहन मालिकों के पुलिस ने चालान काटे थे. अब ये लोग चालान भरकर धीरे-धीरे अपने वाहनों को वापस ले आ रहे हैं. साथ ही साथ पुलिस इन लोगों को ये चेतावनी भी दे रही है कि वो फिर से इस तरह बेवजह घर से बाहर ना निकले नहीं तो फिर से उनके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा.

आपको बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने साफ तौर पर ये आदेश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी खास वजह के घर से बाहर नहीं निकलेगा. इसके बावजूद बहुत से लोग ऐसे हैं. जो बेवजह घरों से बाहर निकल कर इधर-उधर घूम रहे थे. इसलिए पुलिस ने इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए इनके वाहनों को जब्त करना शुरू कर दिया और जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक पुलिस की कार्रवाई भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details