1- आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
2- आज हो सकता है MP मंत्रिमंडल का विस्तार
मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे भोपाल के मंटो हॉल में हो सकता है. सीएम शिवराज चौहान ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात की है.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, देखें वीडियो 3- स्वास्थ्य सचिव करेंगी कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत मे फैले कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी. इस दौरान देश में बनाए गए कंटेनमेंट जोन पर भी बात करेंगी.
4- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
कांग्रेस आज यानी 30 जून से 4 जुलाई तक देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का ये प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा.
5- बुधवार को हो सकता है हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
बुधवार को हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लगभग फाइनल है. वहीं, संदीप जोशी के नाम पर भी मंथन जारी है.
6- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ इनेलो का प्रदर्शन
जींद में आज इनेलो पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. बता दें कि बीते दिन कांग्रेस ने हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के फरीदाबाद में इंडियन ऑयल के दूसरे अनुसंधान केंद्र की होगी स्थापना