चंडीगढ़:शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को चंडीगढ़ में 283 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 6,987 हो गई है.
गुरुवार को जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें मणिमाजरा का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-48 का रहने वाला 66 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर-22 की रहने वाली 56 वर्षीय महिला शामिल हैं. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 80 हो चुकी है.