हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में गुरुवार को मिले 283 नए मरीज, तीन की हुई मौत - चंडीगढ़ कोरोना केस

चंडीगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में जहां 283 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है.

chandigarh corona update
chandigarh corona update

By

Published : Sep 10, 2020, 8:45 PM IST

चंडीगढ़:शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को चंडीगढ़ में 283 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 6,987 हो गई है.

गुरुवार को जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें मणिमाजरा का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-48 का रहने वाला 66 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर-22 की रहने वाली 56 वर्षीय महिला शामिल हैं. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 80 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना नेगेटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल को मिली मेदांता अस्पताल से छुट्टी

वहीं गुरुवार को 191 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,331 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 43,701 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 36,448 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 266 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है जबकि 153 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details