चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बुधवार को 266 नए मरीज मिले. जबकि 179 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2918 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 26999 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 23702 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 311905 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 283876 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1030 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2065 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 204 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.