चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी आपराधिक किस्म के लोग किसी तरह की रुकावट न डाले इसलिए पुलिस ने इन पर पहले से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हरियाणा पुलिस ने एक महीने में लगभग 26 आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया है जो लूट, डकैती, चोरी, सेंधमारी जैसे आपराधिक मामलों में संलिप्त थे. इतना ही नहीं पुलिस ने 196 उद्घोषित अपराधियों और 232 बेल जम्पर्स को भी गिरफ्तार किया है.
काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे आरोपी
राज्य के विभिन्न जिलों से पकड़े गए 26 गिरोहों में डकैती का एक, लूट में संलिप्त 4, सेंधमारी में 3, चोरी में संलिप्त 14 और अन्य अपराधिक गतिविधियों के 4 गिरोह शामिल हैं. आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सभी राज्यों में 1 अगस्त से ये कार्रवाई शुरू की गई थी. इसमें हरियाणा भी प्रदेश में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान का हिस्सा रही. आपको बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों और बेल जम्पर्स में से कई अपराधी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे.