हरियाणा

haryana

विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट, 26 आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश

By

Published : Sep 16, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:15 PM IST

हरियाणा पुलिस ने एक महीने में लगभग 26 आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया है. जो लूट, डकैती, चोरी, सेंधमारी जैसे आपराधिक मामलों में संलिप्त थे. इतना ही नहीं पुलिस ने 196 उद्घोषित अपराधियों और 232 बेल जम्पर्स को भी गिरफ्तार किया है.

हरियाणा पुलिस अलर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी आपराधिक किस्म के लोग किसी तरह की रुकावट न डाले इसलिए पुलिस ने इन पर पहले से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हरियाणा पुलिस ने एक महीने में लगभग 26 आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया है जो लूट, डकैती, चोरी, सेंधमारी जैसे आपराधिक मामलों में संलिप्त थे. इतना ही नहीं पुलिस ने 196 उद्घोषित अपराधियों और 232 बेल जम्पर्स को भी गिरफ्तार किया है.

काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे आरोपी
राज्य के विभिन्न जिलों से पकड़े गए 26 गिरोहों में डकैती का एक, लूट में संलिप्त 4, सेंधमारी में 3, चोरी में संलिप्त 14 और अन्य अपराधिक गतिविधियों के 4 गिरोह शामिल हैं. आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सभी राज्यों में 1 अगस्त से ये कार्रवाई शुरू की गई थी. इसमें हरियाणा भी प्रदेश में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान का हिस्सा रही. आपको बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों और बेल जम्पर्स में से कई अपराधी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे.

आरोपियों के कब्जे से अफीम, चरस और अवैध पिस्तौल बरामद
पुलिस ने एनडीपीएस और अन्य मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 503 ग्राम अफीम, 6 किलो 238 ग्राम चरस, 497 किलो 180 ग्राम चुरा पोस्त और 132 अवैध पिस्तौल भी बरामद की हैं.

चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हरियाणा पुलिस
विधानसभा चुनाव के लिए राज्य नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कानून और व्यवस्था ) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस शांतिपूर्ण और घटना मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही, मोस्ट-वांटेड और अन्य अपराधियों को पकड़ने में वांछित परिणाम भी हासिल किए हैं.

Last Updated : Sep 16, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details