यहां पढ़िए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें:
1-हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 100 के नीचे
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 100 के नीचे आ गई है. गुरुवार को 12 मरीजों ने कोरोना को मात दी. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 97 बची है.
2- हरियाणा में 6 नए मामले मिले
वहीं गुरुवार को हरियाणा में 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें गुरुग्राम से 4 और रोहतक के 2 मामले शामिल है.
3-चंडीगढ़: 6 महीने की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत
चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती 6 महीने की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत हो गई. इस बच्ची को दिल की सर्जरी के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया था.
4-नेता ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई: विज
गृह मंत्री ने सभी नेताओं को लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने की नसीहत दी है. विज ने कहा अगर कोई नियम तोड़ेगा तो कार्रवाई की जाएगी.
5- गेहूं की खरीद ना होने से किसान परेशान- अभय
इनेलो नेता अभय चौटाला ने सरसों और गेंहू की खरीद पर सवाल खड़े किए हैं. अभय ने कहा कि मंडी में जाने के बाद भी सरसों नहीं बिकी. जिसकी वजह से किसानों को घर पर सरसों वापस लेकर जानी पड़ी. ऐसा ही कुछ गेहूं खरीद में भी हो रहा है.
23 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें 6-जींद: रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नरवाना, उचाना और जींद की अनाज मंडी में पहुंचे और गेंहू-सरसों की खरीद को लेकर आढ़ती, किसान और मजदूरों से उनकी समस्या जाना. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
7-हरियाणा की सभी जेल सील
गुरुग्राम जिला कारागार में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन हरकत में आ गया. जेल डीजी ने सभी जेलों को सील करा दिया है.
8-चंडीगढ़: पत्रकारों का हुआ कोरोना टेस्ट
कोरोना के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों के कोरोना के टेस्ट करवाए गए. जहां बहुत से पत्रकारों ने अपने टेस्ट करवाए.
9-घास खाते शख्स का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शख्स के घास खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शख्स भूख मिटाने के लिए घास खा रहा है.
10-चंडीगढ़ में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
चंडीगढ़ में लॉकडाउन की जमकर धज्जिया उड़ी. राशन मिलने की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए.
ये भी पढ़ें-जींदः रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां