हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

23 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में बुधवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. रोहतक में कोरोना संक्रमित की मौत हुई. वहीं बुधवार को 9 कोरोना के मामले सामने आए. इसी के प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 103 हो गई है.

haryana corona case number
23 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 23, 2020, 1:11 AM IST

यहां पढ़िए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें:

1- हरियाणा में कोरोना से तीसरी मौत

हरियाणा में बुधवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. रोहतक में कोरोना संक्रमित की मौत हुई. वहीं बुधवार को 9 कोरोना के मामले सामने आए. इसी के प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 103 हो गई है.

2-158 मरीज हुए कोरोना से ठीक

वही बुधवार को 11 कोरोना के मरीज ठीक हुए.अभी तक हरियाणा में कुल 158 लोग कोरोना को मात दे चुकें हैं.

3- चंडीगढ़: 6 महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ PGI में 6 महीने की बच्ची में कोरोना का संक्रमण मिला है. बच्ची में कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ. इस बात पता नहीं चल पाया है.

4- नूंह में पिछले 4 दिनों से नहीं आए कोरोना पॉजिटिव केस

नूंह में चार दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस ना आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. फिलहाल हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले नूंह में ही है.

5- नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने सीएम खट्टर से की चर्चा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की मंडियों में फैली अव्यवस्था पर चिंता ज़ाहिर की है.उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फोन पर काफी देर तक चर्चा की.

6- हिसार में आढ़तियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

हिसार में आढ़तियों ने बड़ी संख्या में अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आढ़तियों गेहूं खरीद के लिए बनायी गई नीतिओं का विरोध कर रहे हैं.

7-लॉकडाउन से टेक्सटाइल इंडस्ट्री की टूटी कमर

लॉकडाउन से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है.पानीपत में 2000 करोड़ रुपये के ऑर्डर लॉकडाउन के कारण कैंसिल हो गए है और करीब 2500 करोड़ रुपये के ऑर्डर का माल गोदामों में रखा है.

8-Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी

ऑटो मोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी को मानेसर प्लांट शुरू करने की अनुमति मिल गई है. मानेसर प्लांट केवल रखरखाव और बुनियादी काम के लिए खोला गया है, हालांकि, अभी यहां कारों का उत्पादन शुरू नहीं होगा.

9-फरीदाबाद: सर्वे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मारपीट

फरीदाबाद के सेक्टर 62 स्थित आशियाना फ्लैट में सर्वे करने गए स्वास्थ्य की टीम और पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में आशा वर्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

10-शिखर धवन ने हरियाणा पुलिस की तारीफ की

हरियाणा पुलिस अपनी फिक्र ना करते हुए लगातार दिन-रात कोरोना से जंग लड़ रही है. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इसी को लेकर ट्वीट किया है और हरियाणा पुलिस की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से टेक्सटाइल इंडस्ट्री की टूटी कमर, सिर्फ पानीपत में 2000 करोड़ के ऑर्डर कैंसिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details