चंडीगढ़:यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 239 नए मरीज मिले हैं. जिससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1872 तक पहुंच चुकी है. जबकि 83 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है. मलोया के रहने वाले 59 साल के एक व्यक्ति की कोरोना के कारण रविवार को मौत हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 362 हो गई.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर किया डॉ. हर्षवर्धन का विरोध, पुलिस ने हिरासत में लिया