चंडीगढ़: हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए साल 2019 बहुत खास रहा. इसी साल हरियाणा के बजरंग पूनिया और दीपा मलिक को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दीपा मलिक खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बन गई हैं. जो हर हरियाणा वासी के लिए गौरव की बात है.
हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा देश ही नहीं विदेश में भी मनवाया है. खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और जूनून के बल पर हरियाणा को देश का स्पोर्ट्स कैपिटल बना दिया है. जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने साल 2019 में विदेश में देश का झंडा ऊंचा किया.
निशानेबाज मनु भाकर
स्टार शूटर और ओलंपिक में मेडल की दावेदार मनु भाकर के लिए साल 2019 कमाल का रहा. 14वें एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भाकर ने सोने पर निशाना लगाया. जो इस चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण है. वहीं भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. मनू ने 2019 में आयोजित चार अलग-अलग स्पर्धाओं में चार गोल्ड मेडल जीते हैं. मनु अगले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कोटा हासिल कर चुकी हैं. मनु भाकर झज्जर जिले की रहने वाली है..
पहलवान बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने साल 2019 में इतिहास रच दिया है. पूनिया को इस साल खिलाड़ियों के सबसे बड़े आवर्ड खेल रत्न से सम्मानित किया गया है. यही नहीं उन्होंने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. बजरंग पूनिया ने इस साल जॉर्जिया में त्बिलिसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा. पूनिया टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई भी कर चुके हैं. बजरंग पूनिया हरियाणा के जिले झज्जर के रहने वाले हैं.
पहलवान विनेश फोगाट
हरियाणा में चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट के लिए ये साल खास रहा. विनेश फोगट ने रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने पदक के सूखे को समाप्त किया. विनेश ने काजाकिस्तान के नूर सुल्तान वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. विनेश ने टोक्यो ओपम्पिक 2020 के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है. देश को उम्मीद है कि विनेश टोक्यो ओपम्पिक में जरूर पदक लाएंगी.
पहलवान रवि कुमार दहिया
सोनीपत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने 2019 में अपनी प्रतिभा का लोहा एक बार फिर मनवाया और साबित किया कि हरियाणा के पहलवानों से टक्कर लेना सबकी बस की बात नहीं. 57 किलो भारवर्ग में रवि कुमार ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप कांस्य पदक अपने नाम किया. रवि कुमार ने ईरान के रेजा अत्री नगराइच को 6-3 से मात दी. उन्होंने भी ओलंपिक का टिकट हासिल किया है.
पहलवान दीपक पूनिया