चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अब तक 1,928 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हो चुका है. जबकि शहर में 24,600 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है. केंद्र सरकार से हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को पहले स्लॉट में 12 हजार और दूसरे स्लॉट में 11,500 काेविशील्ड वैक्सीन की डोज मिली है. अप्रैल तक शहर में सभी हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हो जाएगा.
शहर में बनाए गए 10 वैक्सीनेशन सेंटर
शहर में अब कोरोना टीकाकरण के लिए 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32 में दो, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जीएमएसएच-16 में दो, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-45 और पीजीआई में चार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं. जल्द ही शहर की बाकी डिस्पेंसरी और अस्पताल में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे ताकि हेल्थ केयर वर्करों का वहीं टीकाकरण हो सके.