हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक - वंदे भारत मिशन

वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों को बुधवार रात कुवैत से चंडीगढ़ लाया गया. जिसके बाद इन यात्रियों को इनके प्रदेश में भेज दिया गया.

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक
वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक

By

Published : Jul 9, 2020, 8:45 AM IST

चंडीगढ़:वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की मुहिम जारी है. बुधवार देर शाम गो एयर की एक और फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट में कुवैत से 177 भारतीयों को चंडीगढ़ लाया गया. इनमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लोग शामिल थे.

एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. जिसके बाद सभी यात्रियों को उनके संबंधित राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया. जहां पर उन्हें बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा या उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक

इससे पहले बुधवार को भी यूएई से 177 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया था. आपको बता दें कि विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया गया है. इस मिशन के तहत अब तक हजारों प्रवासी भारतीयों को देश में वापस लाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत UAE से चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details