चंडीगढ़:वंदे भारत मिशन के तहत रविवार देर शाम को गो एयर की फ्लाइट कुवैत से चंडीगढ़ पहुंची. इस दौरान 177 भारतीयों को स्वदेश लाया गया. इन लोगों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर राज्यों के यात्री शामिल थे.
चंडीगढ़ पहुंचते ही सबसे पहले इन यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें अपने-अपने गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों की देखरेख में इन लोगों को रवाना कर दिया गया. जहां इन्हें राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए नियमों के तहत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
बता दें कि वंदे भारत अभियान के तहत 137 देशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, शुरू में सिर्फ दो लाख फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने का लक्ष्य था लेकिन इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. अभियान का पहला चरण सात मई से 15 मई तक चला. मिशन के तहत वापसी का दूसरा चरण 17 से 22 मई तक चला. हालांकि सरकार ने इस चरण को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया.