हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वंदे भारत मिशन: कुवैत से चंडीगढ़ पहुंचे 177 भारतीय, एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग

वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों को रविवार देर शाम कुवैत से भारत लाया गया. इन यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें उनके गृह राज्यों में भेज दिया गया.

वंदे भारत मिशन: कुवैत से चंडीगढ़ पहुंचे 177 भारतीय
वंदे भारत मिशन: कुवैत से चंडीगढ़ पहुंचे 177 भारतीय

By

Published : Jul 6, 2020, 7:05 AM IST

चंडीगढ़:वंदे भारत मिशन के तहत रविवार देर शाम को गो एयर की फ्लाइट कुवैत से चंडीगढ़ पहुंची. इस दौरान 177 भारतीयों को स्वदेश लाया गया. इन लोगों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर राज्यों के यात्री शामिल थे.

चंडीगढ़ पहुंचते ही सबसे पहले इन यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें अपने-अपने गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों की देखरेख में इन लोगों को रवाना कर दिया गया. जहां इन्हें राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए नियमों के तहत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

बता दें कि वंदे भारत अभियान के तहत 137 देशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, शुरू में सिर्फ दो लाख फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने का लक्ष्य था लेकिन इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. अभियान का पहला चरण सात मई से 15 मई तक चला. मिशन के तहत वापसी का दूसरा चरण 17 से 22 मई तक चला. हालांकि सरकार ने इस चरण को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया.

केरल लौटे सबसे ज्यादा लोग
तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक चला. एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मिशन शुरू होने के बाद से 137 देशों से कुल 503990 भारतीय वतन लौटे हैं. सबसे ज्यादा केरल में 94085 लोग आए. इसके बाद उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और आंध्रप्रदेश में लोग लौटे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%

11 जुलाई से अमेरिका के लिए उड़ान

भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की ओर से कहा गया है कि भारत और अमेरिका के बीच 11 से 19 जुलाई के बीच उड़ानों का संचालन किया जाएगा. इस मिशन के तहत एयर इंडिया अमेरिका से भारत के लिए 36 फ्लाइट्स को संचालित करेगी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक इन फ्लाइट्स का संचालन न्यूयॉर्क, सैन फ्रैंसिस्को, शिकागो एयरपोर्ट से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details