चंडीगढ़: कोरोना महामारी के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया की सहायता से भारत वापस लाया जा रहा है. वहीं मंगलवार को एयर इंडिया विमान की सहायता से 153 भारतीयों को दुबई से भारत लाया गया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों भारतीय पिछले लंबे समय से दुबई में फंसे हुए थे. जिसके बाद वंदे भारत मिशन के तहत उन्हें दुबई से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया.
एयर इंडिया फ्लाइट संख्या AI 1916 की सहायता से 153 भारतीयों को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में कई राज्यों के लोग मौजूद थे. जिन्हें चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्यों में ले जाया गया.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग 153 यात्रियों में पंजाब से 80 यात्री, चंडीगढ़ से 11 यात्री, हरियाणा से 13 यात्री, हिमाचल प्रदेश 37 यात्री, जम्मू कश्मीर से 4 यात्री, उत्तराखंड से 2 यात्री, उत्तर प्रदेश से 2 और दिल्ली से 4 यात्री शामिल थे. बता दें कि एयर इंडिया की सहायता से लॉकडाउन के दौरान विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन चरण-2 चलाया हुआ है. इस मिशन के तहत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 3 उड़ानें संचालित की गई हैं.
ये भी पढ़िए:अनलॉक हरियाणा: मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
बता दें कि देश और विदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते देश और विदेश में नेशनल और इंटरनेशनल हवाई सेवाएं बंद की गई हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान हवाई सेवाएं बंद होने के चलते सैकड़ों भारतीय विदेशों में फंसे हुए हैं. जिन्हें वंदे भारत मिशन के तहत वापस भारत लाया जा रहा है.