हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ पीजीआई से 1 दिन में 12 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज - चंडीगढ़ पीजीआई कोरोना मरीज

चंडीगढ़ शहर में तेजी से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. चंडीगढ़ पीजीआइ से एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को ठीक होने के बाद एक साथ डिस्चार्ज किया गया.

12 covid patient discharge from Chandigarh pgi
चंडीगढ़ पीजीआई से 1 दिन में 12 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

By

Published : May 18, 2020, 11:01 AM IST

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ से एक साथ 12 करोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इन सभी मरीजों को सकुशल उनके घर भेज दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इतने मरीजों को एक साथ छुट्टी दी गई हो.

इन मरीजों में 10 लोग बापू धाम कॉलोनी से थे. इन मरीजों में 62 साल का एक मरीज भी शामिल था. जो दिल की बीमारी से ग्रसित था उसे भी छुट्टी दे दी गई. ये पीजीआई के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जब एक दिल के मरीज को ठीक करके उसे घर भेजा गया.

इस मौके पर ईटीवी भारत ने इन मरीजों से बात की. महिला मरीज सत्या ने बताया कि उसे जुकाम हुआ था. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया और वो पॉजिटिव आया. उसके बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई में भर्ती कर लिया. करीब 15 दिनों के बाद उसे अब छुट्टी मिल रही है. इस दौरान डॉक्टरों ने उनका बहुत ख्याल रखा.

चंडीगढ़ पीजीआई से 1 दिन में 12 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

सेक्टर 30 के रहने वाले एक अन्य मरीज राजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें भी जुखाम हुआ था और उसके बाद उनका टेस्ट भी पॉजिटिव आ गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के डॉक्टर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मरीजों की भरपूर सेवा कर रहे हैं.

इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने खुशी जताई और कहा कि हम सब के लिए खुशी की बात है कि चंडीगढ़ पीजीआई से एक साथ 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर मरीजों को ठीक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब जितने मरीज भी बचे हैं. उन्हें भी जल्दी ही ठीक करके घर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details