चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को तो चंडीगढ़ में एक दिन रिकॉर्ड 114 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2216 हो गई है. वहीं सोमवार को एक मरीज की मौत भी हुई है.
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के बढ़ते के केसों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है बल्कि कोरोना के केसों की रफ्तार काफी तेज हो गई है. शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1001 हो गई है. वहीं सोमवार को बुडैल के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई. कोरोना की वजह से मरीज के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था. जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.