चंडीगढ़:पंजाब और हरियाणा के 100 ज्यूडिशियल अफसर और 400 कोर्ट कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के भी दो जज, तीन ज्यूडिशियल ऑफिसर और 62 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि सिर्फ जरूरी मामलों पर ही सुनवाई होगी और मामलों की सुनवाई अगस्त-सितंबर के लिए टाल दी गई है.
हाईकोर्ट के एक कर्मचारी और पंजाब के ज्यूडिशियल ऑफिसर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी मौत हो गई है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में जो हालात बने हुए हैं.
उन सभी चीजों को देखते हुए हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से तय कर लिया था कि बेहद जरूरी मामलों की ही सुनवाई या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. मौजूदा समय में हाईकोर्ट बेहद सीमित मामलों पर ही सुनवाई कर रहा है, बाकी मामले अगस्त-सितंबर तक टाल दिए गए हैं.