चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 7 स्पेशल इकोनामिक जोन में लगभग 10000 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. जिससे एक लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से जानी-मानी से कोविड-19 के दौरान भी वेबीनार के माध्यम से हरियाणा में निवेश के लिए बातचीत हुई है. इस चर्चा के दौरान उक्त कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भरपूर उत्साह दिखाया है.
डिप्टी सीएम के मुताबिक हरियाणा में विदेशी निवेश से उद्योगों को स्थापित करने के लिए माहौल अनुकूल है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा उत्तर भारत में पहले और देश में तीसरे स्थान पर है. हरियाणा सरकार का लक्ष्य राज्य को टॉप पर ले जाने का है.