भिवानी: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है. वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
वहीं भिवानी में युवा कल्याण संगठन ने उत्साहवर्धक पहल शुरू की है. जिसके तहत पुलिस विभाग को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है. संगठन के लोगों का कहना है कि इस महामारी के दौर में पुलिस विभाग के कर्मचारी अपना घर छोडक़र दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पुलिस विभाग द्वारा लगातार लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. ताकि कोरोना को फैसने से रोका जा सके. वहीं कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के कर्मचारी अपना घर-बार छोडक़र दिन रात चौक चौराहों पर तैनात हैं.ताकि कोरोना को मात दी जा सके. पुलिस विभाग के जज्बे को देखर युवा कल्याण संगठन पदाधिकारियों ने पुलिस विभाग को उनके नाम की स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया.