भिवानी:हरियाणा में तीन वर्षों से सेना की भर्ती नहीं हुई है. जिसके चलते गुस्साएं युवाओं ने आज मंगलवार को सड़को पर उतर कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी (Youth protest in Haryana) की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द सेना भर्ती शुरू किए जाने और ओवर ऐज हो रहे युवाओं को उम्र में तीन साल की छूट दिए जाने की मांग की है. वहीं, युवाओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि सात दिन में सेना भर्ती शुरू नहीं की गई तो उसके बाद युवा बड़े स्तर का आंदोलन करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से सेना भर्ती बंद (non recruitment of army) है, जिसके बाद युवा हताश व परेशान हैं. इस दौरान सालों से सेना भर्ती के लिए मैदान में पसीना बहाने वाले युवाओं में रोष है. जिससे गुस्साए युवा शहर में प्रदर्शन कर सरकार से सेना भर्ती शुरू करवाए जाने की मांग कर रहे हैं. युवाओं का कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में सेना भर्ती नहीं निकाल कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.