भिवानी: जिले के लाडनपुर गांव (Ladanpur Village Bhiwani) में देवर ने अपनी भाभी की गला काटकर हत्या कर दी. खबर है कि देवर अपनी 40 वर्षीय भाभी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन भाभी इस बात से राजी नहीं थी. जिससे खफा प्रेमी देवर ने अपनी विधवा भाभी को रेलवे ट्रैक के पास मौत की नींद सुला दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई (youth killed woman in bhiwani) है.
वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि हत्या में और भी लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गांव ढाणा लाडनपुर (Dhana Ladanpur Village Bhiwani) निवासी 40 वर्षीय विधवा भतेरी दो बच्चों की मां थी. परिवार में उसका 32 वर्षीय देवर महावीर उस पर बुरी नजर रखता था. महावीर भी दो बच्चों का पिता है. आरोपी देवर अपनी भाभी भतेरी से जबरन शादी करना चाहता था. वह आए दिन अपनी भाभी भतेरी का पीछा किया करता था.