भिवानी: पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान के भगत सिंह को लेकर दिए गए बयान पर युवाओं ने रोष जाहिर किया है. विरोध प्रदर्शन करते हुए शहीदे आजम भगत सिंह युवा ब्रिगेड ने भिवानी के हांसी गेट पर पंजाब के सांसद का पुतला फूंका है. युवाओं ने नारेबाजी करते हुए सांसद सिमरनजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
भगत सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी से युवाओं में रोष, युवा ब्रिगेड ने फूंका सांसद सिमरनजीत का पुतला - भिवानी ताजा समाचार
भिवानी में पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Sangrur MP) के भगत सिंह को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर युवाओं ने रोष जाहिर करते हुए सांसद का पुतला फूंका है.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि शहीद भगत सिंह युवाओं के आदर्श हैं. उनके खिलाफ सांसद द्वारा की गई टिप्पणी की वह घोर निंदा करते हैं. साथ ही उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है.
क्या है पूरा मामला:गौरतलब है की पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर (Shaheed Bhagat Singh) आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश भर में रोष का माहौल है. सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Sangrur MP) ने अपने बयान में कहा था कि भगत सिंह ने अमृतधारी सिख चनन सिंह को मार दिया था. उन्होंने नेशनल असेंबली में बम फेंक दिया था. अब भगत सिंह आतंकवादी नहीं तो क्या है?. उनके इस बयान के बात राजनीतिक हलचल भी देखी गई . जिसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar Chief Minister Haryana) ने भी नाराजगी जाहिर की थी.