भिवानी: प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने युवाओं के लिए इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए आवेदन (electrician trade in north western railway) निकाले हैं. इसके लिए 18 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदकों की आयु 18 से 36 के बीच होनी चाहिए एवं आवेदक की योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से दसवीं की अंकतालिका,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो, जाति प्रमाण-पत्र व सिविल चिकित्सक के द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र व नोटेरी द्वारा जारी शपथपत्र होना आवश्यक है. इस बात की जानकारी उत्तर पश्चिम के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने दी.
अनिल रैना ने पत्रकारों वार्ता में बीकानेर मंडल के उत्तर पश्चिम रेलवे कैरिज एंड वेगन कार्यशाला बीकानेर, रेलवे वर्कशॉप, लालगढ़ में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Yojana) वर्ष 2022 के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (training in electrician trade in railway) के प्रथम बैच में प्रशिक्षण शीघ्र शुरू हो रहा है.