भिवानी:हरियाणा के भिवानी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Bhiwani) है. हत्या का यह मामला लेंघा हेतवान गांव का है. जहां कुछ लड़को ने अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
भिवानी में दोस्तों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो बहनों का था इकलौता भाई - लड़कों ने पीट पीटकर युवक की हत्या
Bhiwani Crime news: भिवानी में एक युवक (young Man Killed In Bhiwani) की गांव के ही कुछ युवकों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक लेघां हेतवान गांव में बीती रात कुछ युवक साथ बैठे हुए थे. इस बीच दीपक नाम का भी इन युवकों के पास आकर बैठ गया. ये सब दीपक के दोस्त बताए जा रहे हैं. बातों ही बातों में दीपक नाम के लड़के का अपने दोस्तों से झगड़ा शुरू हो गया. दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. वहां मौजूद लड़कों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर (Beaten To Death By Friends In Minor Dispute) दी. मृतक दीपक दो बहनों का इकलौता भाई था. पिछले साल ही उसकी पढ़ाई समाप्त हुई. काफी दिनों तक उसने नौकरी की तलाश की. जब दीपक को नौकरी नहीं मिली तब उसने खेती शुरू कर दी.
दीपक के गांव के रहने वाले कृष्ण ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने दीपक को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. अब विवाद क्या था किसी को जानकारी नही है. आरोपी अभी फरार है. वहीं मामले की जानकारी कैरू पुलिस चौकी को दी गई. चौकी प्रभारी संजय मौके पर पहुंचे और करवाई शुरू की. चौकी प्रभारी संजय का कहना है कि करवाई की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार करवाई की जाएगी.