भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी समय-समय पर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और जिले का नाम रोशन करते रहे हैं. हाल ही में जिले के देवसर गांव निवासी यशवीर ने भाला फेंक में जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स मैडलिस्ट में नीरज का रिकॉर्ड तोड़ एक नई उपलब्धि हासिल की है. नीरज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर चुके है.
बता दें कि भोपाल में सोमवार से शुरू हुए जूनियर फेडरेशन कप में देवसर निवासी यशवीर ने 78.68 मीटर दूर भाला फेंका है. जो वर्ल्ड एथलेटिक्स मेडलिस्ट में नीरज के रिकॉर्ड से 1.77 मीटर दूर है. यशवीर की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है. वहीं यशवीर ने बताया कि वो अपने पिता राय सिंह से प्रेरित होकर जेवलिन थ्रो करना शुरू किया था. उनके पिता जयपुर में रेलवे में कर्मिशियल डिपार्टमेंट में तैनात हैं. जो नेशनल स्तर पर जेवलिन में मैडल जीत चुके हैं.19 वर्षीय यशवीर के छोटे भाई भी जेवलिन थ्रोअर हैं.