भिवानी:इंटरनेशनल एंटी ड्रग डे के अवसर पर भिवानी पुलिस द्वारा यमराज का भेष धारण किए कलाकार के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया. डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवा नशे की ओर आकर्षित होकर मौत के मुंह में जा रहे हैं. जिसको देखते हुए यमराज कलाकार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसकी शुरुआत भिवानी के घंटाघर से की गई है.
डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जवान लड़के बचपन में हुक्का और बीड़ी से नशे की शुरुआत करते हैं और फिर शराब और दूसरे नशे करने लगते हैं. जिसके बाद वो अवैध कारोबार करने लगते है और अपराधी बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि नशा कोरोना वायरस से भी घातक है. क्योंकि कोरोना का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा नशा करने वाले लोगों पर देखने को मिलता है.