हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में सड़कों पर उतरे मजदूर, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

हरियाणा भवन निर्माण मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

प्रदर्शन करते मजदूर

By

Published : Mar 11, 2019, 9:32 PM IST

भिवानी: हरियाणा भवन निर्माण मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो वो प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

प्रदर्शन करते मजदूर

भवन निर्माण मजदूर नेता धर्मवीर ने बताया कि मजदूर सरकार द्वारा उनकी मांगों को मनवाने के लिए शहर भर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे मजदूरों के औजार उनके परिवार के लिए खर्च और उनकी बेटियों की शादी के लिए कन्यादान जैसी योजनाओं को मजदूरों को वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये मजदूर इन सब बातों को सहन नहीं करेगा और सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करेगा, इसलिए सरकार को मजदूरों की बात माननी चाहिए और उनको जो सुविधाएं रोक रखी है वो जल्दी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details