हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में महिलाओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल - भिवानी महिला की पिटाई वीडियो वायरल

भिवानी से महिलाओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है. जहां पहले एक संतोष नामक महिला की पिटाई की गई थी. संतोष की बेटियों ने अपनी मां का बदला लेने के लिए अब एक महिला की पिटाई की है.

bhiwani women fight video viral
bhiwani women fight video viral

By

Published : Sep 2, 2020, 7:27 PM IST

भिवानी:बामला गांव में गुंडागर्दी की दो अलग-अलग ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने सबको दहला कर रख दिया. हैरानी की बात ये है कि दोनों घटनाओं में महिलाएं ही महिलाओं पर लाठी, डंडों व सरिये से जानलेवा हमला कर रही हैं. उससे भी हैरानी की बात ये कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भी कुछ लड़कियां अपनी मां का बदला खुद ही आरोपित महिला को लाठी डंडों से पीट कर ले रही हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मां का बदला लेने के लिए पीटा

अभी तक आपने गुंडे बदमाशों द्वारा किसी को बेरहमी से पीटते देखा होगा, लेकिन तीन लड़कियां व एक महिला द्वारा किसी महिला को सरेआम इस तरह लाठी डंडों से पीटते पहली बार देखा होगा. मारपीट का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला 30 अगस्त का गांव बामला का बताया जा रहा है. जब पुलिस से इस बारे में बात की तो सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने बताया कि ये तीन लड़कियां एक महिला के साथ मिलकर अपनी मां संतोष की पिटाई का बदला लेने के लिए इस महिला को पीट रही थी.

भिवानी में महिलाओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

ढोल बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को बामला गांव में बुधवारी माता के मंदिर में ढोल बजाने को लेकर संतोष व अनीता नामक महिलाओं में तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. जिसके बाद अनीता ने संतोष नामक महिला का सिर लोहे के सरिये से वार करके फोड़ दिया. जिसके बाद तुरंत संतोष को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. सदर पुलिस ने इस संबंध में अनीता व उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.

दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती

इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने बताया कि संतोष का सिर फोड़ने का बदला लेने के लिए अब 30 अगस्त को संतोष की तीन बेटियों व एक अन्य महिला ने अनीता से बदला लेने के लिए उसे लाठी डंडों से पीटा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि अनीता भिवानी नागरिक अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पर्चे दर्ज कर लिए हैं और दोनों महिलाओं का उपचार चल रहा है. चिकित्सकों की राय के बाद मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: 8वीं मंजिल से कूदकर मेदांता के डॉक्टर ने दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details