भिवानी:भारतीय शिक्षण मंडल एवं नीति आयोग द्वारा संयुक्त रूप से शैक्षणिक नेतृत्व विषयक वेब गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. क्योंकि शिक्षक ही समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है. अपनी सृजनात्मक क्षमता के जरिए वो न सिर्फ समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है. अपितु नवाचारों को स्थापित करके नए शैक्षिक वातावरण का निर्माण भी कर सकता है.
डॉ. कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को क्रियान्वित करने के लिए एक जनांदोलन की जरूरत है. जो बिना शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के संभव नहीं है. उन्होंने भारतीय बौद्धिक संपदा को रोकने एवं उन्हें वापस लाने पर बल देते हुए कहा कि ये शिक्षा नीति न सिर्फ शैक्षणिक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी. अपितु विश्व में प्राचीन भारतीय शिक्षण गौरव को स्थापित करने में भी महती भूमिका का निर्वहन करेगी.
वैबगोष्ठी में देश के लगभग 300 उपकुलपति ने लिया हिस्सा