हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बहते विकास पर जरा गौर फरमाएं 'सरकार', लोगों को नहीं थी इसकी चाहत! - administration FAIL

अधिकारियों ने ये दावा किया था कि कहीं भी पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. लेकिन कुछ देर हुए बारिश ने महकमे की पोल खोल कर रख दी. यहां पूरा इलाका पानी से लबालब भरा दिखा. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

पूरा इलाका पानी से लबालब

By

Published : Jul 18, 2019, 8:18 PM IST

भिवानी:मॉनसून के सीजन से पहले प्रशासन का दावा था कि इससे निपटने के इंतजाम पूरे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि यहां की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं और लोगों में चीत्कार है. भिवानी में मॉनसून के सीजन में खौफ की बारिश हो रही है. नदियां उफान मार रही हैं. कई घरों, गांव और सड़कों पर पानी भरा हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रशासन के सारे दावे हुए फेल
मॉनसून से पहले अधिकारियों ने ये दावा किया था कि कहीं भी पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. लेकिन कुछ देर हुई बारिश ने महकमे की पोल खोल कर रख दी. यहां पूरा इलाका पानी से लबालबस भरा दिखा. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

बारिश मुसीबत बनकर आई
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ये दावे किए जाते हैं कि मॉनसून में कोई भी समस्या नहीं होगी. लेकिन हर बार हालात ऐसे ही होते हैं. बारिश ने जितनी राहत नहीं दी उससे ज्यादा समस्या खड़ी दी. कहीं घर में पानी घुस गया तो कहीं दुकान में. बारिश में जल भराव की वजह से सड़कें भी टूट रही हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details