हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

waterlogging problem in bhiwani: बारिश के पानी की निकासी न होने से परेशान ग्रामीण, बरसात के मौसम में माली हालत में रहने को हो रहे मजबूर

भिवानी के मिल्कपुर गांव में बारिश का पानी इकट्ठा होने से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा (waterlogging problem in bhiwani) है. ग्रामीणों ने बताया है कि जल निकासी ने होने से महामारी होने का भी खतरा बना हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है.

waterlogging problem in bhiwani
बारिश के पानी की निकासी न होने से परेशान ग्रामीण

By

Published : Aug 2, 2022, 2:03 PM IST

भिवानी : बारिश होने से हरियाणा में कुछ क्षेत्रों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. जगह-जगह जल भराव (waterlogging problem in bhiwani) होने के कारण लोगों का निकलना तक दूभर हो गया है. वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां के लोग छप्पर के नीचे अपना जीवन-यापन कर रहे हैं और छप्पर से पानी टपकने के चलते उनका अपने ही घर में रहना भी मुहाल हो गया है. ऐसा ही हाल बना हुआ है भिवानी जिले के मिल्कपुर गांव के पिछड़े वर्ग की बस्तियों (Milkpur village of Bhiwani district) का.

बरसात के कारण बस्तियों के लोग पानी निकासी न होने के चलते खासी परेशानी से जूझ रहे हैं. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो का तो निकलना भी दूभर हो गया है. पानी की निकासी न होने के कारण वार्ड नंबर-एक और दो के रहने वाले लोगों का हाल तो और भी ज्यादा गंभीर है. या यूं कह सकते हैं कि ग्रामीणों को प्रशासनिक स्तर पर सुविधाएं न मिलने से उन्हें नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मिल्कपुर के ग्रामीणों ने अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखा और समस्या के समाधान की मांग भी की. बरसात के कारण मेहनत, मजदूरी करके बनाए गए घरों में दरारें आने लगी हैं उनके छप्पर भी टपकने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में माली हालत में रहने को वह मजबूर हो गए हैं.

बरसाती पानी की निकासी न होने, पीने का गंदा पानी आने, बरसात के कारण मकानों में दरार आने और बिजली जैसी समस्या को लेकर गांव मिल्कपुर के ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि उनकी बस्ती में बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है. जिसके कारण गलियों और घरों में गंदा पानी भरा रहता है. गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. बरसाती पानी जमा होने के कारण मच्छर-मक्खी पैदा हो गए हैं और महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

बारिश के पानी की निकासी न होने से परेशान ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के कारण अधिकतर मकानों में दरार आ गई है, जिसके कारण घरों में हादसे होने का भय भी सता रहा है. उन्होंने बताया कि घरों में बिजली की समस्या बनी हुई है. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता भगवान दास कालिया ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और भाजपा जिला अध्यक्ष, सरकार के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-भिवानी के सुई गांव की सड़कें बनी तालाब, जल निकासी न होने से स्कूली बच्चे और ग्रामीण हो रहे परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details