हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: नहरी पानी के समय में कटौती करने पर ग्रामीणों ने दी धरने की धमकी - भिवानी गांव बलियाली नहरी पानी

भिवानी में दो गांवों का नहरी पानी का समय 21 मिनट से घटाकर 15 मिनट करने से ग्रामीण नाराज हो गए हैं. ग्रामीणों ने इस कटौती के आदेश वापस नहीं लेने पर उपायुक्त को धरने की चेतावनी दी है.

canal water time reduced bhiwani
canal water time reduced bhiwani

By

Published : Jan 21, 2021, 3:26 PM IST

भिवानी: गांव बलियाली व जाटु लोहारी के ग्रामीण गुरुवार को नहरी पानी में कटौती किए जाने से नाराज होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त को नहरी पानी में कटौती ना करने का ज्ञापन दिया और कहा कि यदि उनकी नहरी पानी की कटौती होती है तो वे खेती व्यवसाय को छोड़ने पर मजबूर होंगे.

बता दें कि, गांव बलियाली व जाटु लोहारी के वे किसान जो निगाना फीडर के माध्यम से मोगा नंबर-43008 से पानी लेते हैं, उनके नहरी पानी में प्रशासन ने कटौती की है. प्रशासन ने नहरी पानी का समय 21 मिनट से घटाकर किया 15 मिनट कर दिया है.

नहरी पानी के समय में कटौती करने पर ग्रामीणों ने दी धरने की धमकी

जाटु लोहारी निवासी विजयपाल व बलियाली के किसान प्रकाश ने बताया कि वे आज उपायुक्त कार्यालय में इसीलिए पहुंचे हैं कि पहले उन्हें 21 मिनट पानी मिलता था, जिसे घटाकर 15 मिनट कर दिया है. ऐसे में वे अब अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे. इससे उनका खेती का कार्य सीधे रूप से प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे हिसार के 42 गांवों के किसान

उन्होंने बताया कि वे बार-बार अपने क्षेत्र के जिलेदार, सिंचाई विभाग के एसडीओ, एक्सईएन को लिखकर दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के चलते वे मजबूरन उपायुक्त कार्यालय पर गुहार लगाने पहुंचे हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि उनकी पानी कटौती को कम किया जाए. अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वे 10 से 12 फरवरी तक गांव में तीन दिन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details