हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मतदान करके आओ...फ्री में इलाज पाओ

जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक निजी अस्पताल संचालक ने अनोखी मुहिम छेड़ी है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.

मतदान के लिए किया जा जागरुक

By

Published : May 11, 2019, 5:00 PM IST

भिवानी:हरियाणा में कल छठे चरण का मतदान होना है. ऐसे में चुनाव आयोग और अधिकारियों की भी परेशानी बढ़ रही है कि लोगों को मतदान के लिए कैसे बाहर निकाला जाए. ऐसे में विभाग के अधिकारी समेत कई लोगों ने जनता को मतदान के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

अस्पताल संचालक ने छेड़ा अनोखा अभियान
इसी कड़ी में भिवानी में भी लोगों को जागरूक करने के लिए प्राइवेट अस्पताल ने एक मुहिम छेड़ी है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपने मत का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: वोट डालने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

महिलाएं करवा सकती हैं निशुल्क इलाज
गौरतलब है कि इस मुहिम के तहत जो भी महिलाएं कल मतदान करेंगी, वो अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान दिखाकर नर्सिंग होम में निशुल्क जांच करवा सकती हैं. इतना ही नहीं मतदान करने वाली महिलाओं की अंगुली पर जब तक निशान रहेगा वो नर्सिंग होम में आकर निशुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details