भिवानी: हॉकी इंडिया के तत्वावधान में झारखंड के सिमडेगा में आयोजित 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम की तरफ से खेलने वाली तिगड़ाना की दो बेटियां मनीषा व अंकिता का गांव में पहुंचने पर खुली जीप में बैठाकर रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया. बेटियों के साथ विनोद पिंकू, कर्मबीर कोच को गाजे, बाजे के साथ बस स्टेंड से बाबा परम हंस मंदिर तक ले जाया गया व उन्हें सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पत्रकार पर साइबर आतंकवाद का केस, कैमरामैन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के महासचिव विनोद पिंकू, बेटियों के ताऊ सूबे. धर्मपाल शर्मा व इंद्रपाल तंवर ने बताया कि इस जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में देश भर के प्रत्येक राज्यों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के मैच लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले गए. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम को शूटआउट द्वारा 4-3 से जीतकर हरियाणा की टीम को स्वर्ण पदक दिलाया.
उन्होंने कहा कि जिस बच्चे की रूचि जिस खेल में हो वह उसमें पूरी लग्न से मेहनत कर लग जाए और बच्चा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करे तो सफलता खिलाड़ी को कभी निराश नहीं करेगी. बेटियों के पिता रामपाल शर्मा व मनोज बनवारी ने बताया कि बेटियों को भी बेटों की तरह सम्मान मिलने पर हम अपने आपकों गदगद महसूस कर रहे हैं. बेटियों को इस प्रकार सम्मान मिलने से समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: 16 अप्रैल से शुरू होंगी IAS-HCS की कोचिंग कक्षाएं, ऐसे होगा सिलेक्शन
इस प्रकार के आयोजनों से बेटियों को समाज में आगे ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है. उन्होंने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व बेटी निकिता व मनीषा ने गांव में शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू व कर्मबीर सिंह के पास हॉकी खेलने के लिए भेजा था. अब हमारी बेटियां जिला हिसार में हॉकी प्रशिक्षक आजाद सिंह के पास प्रशिक्षण ले रही हैं.
खिलाड़ी निकिता शर्मा व मनीषा तंवर ने बताया कि आज बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का समय आ गया है. कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो लड़कियां नहीं कर सकती. हमारा अगला लक्ष्य भारत की महिला हॉकी टीम में खेलकर ओलम्पिक में स्वर्ण पदक लाकर अपने गांव व जिले का नाम रोशन करना है.