हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी : मंदिर में दानपात्र तोड़कर रुपए चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार - Bhiwani Police

थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी जैन चौक के मुख्य सिपाही रामेहर ने अपनी टीम के साथ मंदिर का दानपात्र तोड़कर रुपए चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को बावड़ी गेट भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Bhiwani news
Bhiwani news

By

Published : Mar 29, 2021, 12:39 PM IST

भिवानी : भिवानी पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ओम प्रकाश ने थाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी.

इसमें ओमप्रकाश ने बताया कि वह हनुमान मंदिर में पुजारी का कार्य करते है. उन्होंंने दिनांक 27 मार्च को सुबह उठकर देखा तो मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ था. वही शीतला माता मंदिर के दानपात्र से भी चोर रुपए चोरी करके ले गए थे. इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था.

ये भी पढ़े- हिसार: खाने के पैसे मांगने पर अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर की होटल संचालक की हत्या

दिनांक 27 मार्च को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी जैन चौक के मुख्य सिपाही रामेहर ने अपनी टीम के साथ मंदिर का दानपात्र तोड़कर रुपए चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को बावड़ी गेट भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपियों की पहचान शिवांत पुत्र मंगल सिंह वासी लाइनपार सिटी स्टेशन भिवानी व रमन पुत्र मोहनलाल वासी हालूवास गेट भिवानी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़े- किसानों ने होलिका दहन पर सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां

जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से दानपात्र तोड़कर चोरी किए गए 7500 रुपये व एक दानपात्र बरामद किया गया है. जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details