हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अब बिना आरक्षण के साधारण टिकट पर की जा सकेगी ट्रेन में यात्रा - ordinary ticket without reservation in Bhiwani news

भिवानी जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता ने बताया कि एक अप्रैल से भिवानी-मथुरा व श्रीगंगानगर-रेवाड़ी के बीच दौड़ने वाली यात्री गाड़ियों में साधारण टिकट के साथ यात्री सफर कर सकेंगे.

Bhiwani news
Bhiwani news

By

Published : Mar 31, 2021, 3:25 PM IST

भिवानी: एक अप्रैल से श्रीगंगानगर से रेवाड़ी एवं भिवानी से मथुरा को जाने वाली यात्री गाड़ियों में बिना आरक्षण के साधारण टिकट पर यात्रा की जा सकेगी. उक्त दोनों गाड़ियां कोरोना काल के बाद आरक्षित करके चलाई गई थी. बिना आरक्षण टिकट के इन गाड़ियों में यात्रियों को बैठने नहीं दिया जा रहा था.

ये भी पढ़े- पानीपत में बेरहम पिता ने नाबालिग बच्ची से मंगवाई भीख, मना करने पर बाजुओं को सिगरेट से दागा

श्रीगंगानगर-रेवाड़ी व भिवानी-मथुरा यात्री गाड़ियों में सामान्य टिकट पर यात्रा शुरू होने से ग्रामीण आंचल के आम लोगों को खासी राहत मिलेगी. इस बारे में भिवानी जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता से बातचीत की गई.

ये भी पढ़े-हरियाणा में बड़ा हादसा: अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर में चार दोस्तों की मौत

उन्होंने बताया कि कल एक अप्रैल से भिवानी-मथुरा व श्रीगंगानगर-रेवाड़ी के बीच दौड़ने वाली यात्री गाड़ियों में साधारण टिकट के साथ यात्री सफर कर सकेंगे और रेलवे की टिकट खिड़कियों पर आम आदमी साधारण टिकट खरीद सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details