हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम, स्ट्रॉन्ग रूम के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात - भिवानी चुनाव समाचार

भिवानी के स्ट्रॉन्ग रूम की थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सबसे पहले सीआइएसएफ का पहरा है. दूसरे स्तर पर आइआरबी और तीसरे स्तर पर स्थानीय पुलिस का पहरा है. 24 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

three tier security in Counting centers in bhiwani

By

Published : Oct 23, 2019, 3:18 PM IST

भिवानी: प्रदेश में तमाम जगहों पर स्ट्रॉन्ग रूम पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्ट्रॉन्ग रूम की थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सबसे पहले सीआइएसएफ का पहरा है. दूसरे स्तर पर आइआरबी तथा तीसरे स्तर पर स्थानीय पुलिस का पहरा है. स्ट्रॉन्ग रूम के इर्द-गिर्द जाने पर पाबंदी है. ईवीएम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखी गई हैं तथा स्ट्रांग रूम सील किए गए हैं.

राजनीतिक दलों के नुमाइंदे भी कर रहे मॉनिटरिंग

वहीं राजनीतिक दलों के नुमाइंदे भी लगातार स्ट्रॉन्ग रूम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी घनश्यामदास सराफ ने स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा किया.

स्ट्रॉन्ग रूम पर चप्पे चप्पे पर पुलिस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कम वोटिंग पर जेजेपी उम्मीदवार का 'ज्ञान', EVM पर फैली अफवाह को बताया वजह

पुलिस के आला अधिकारियों ने किया दौरा

भिवानी के पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुजान सिंह ने भी तैयारियों बारे बताया. विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश कुमार सैनी ने भी तैयारियों का जायजा लिया.

मतगणना के लिए खास तैयारियां

बता दें कि मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के आसपास पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे और संदिग्धों पर निगाह रखी जाएगी. मतगणना केंद्र के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ उन्हीं लोगों को मतगणना केंद्रों की तरफ जाने दिया जाएगा, जिनकी ड्यूटी लगी होगी या जिनके पास अधिकृत पास होगा. बता दें कि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें- बोगस वोटिंग की शिकायत के बाद, आज पांच विधानसभाओं के पांच बूथों पर री-पोलिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details