हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऐतिहासिक फैसला, एक ही साल में कम्पार्टमेंट की परीक्षा पास करने के मिलेंगे तीन अवसर

हरियाणा के छात्रों के लिए खुश खबरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए अहम फैसला लिया है. परीक्षा में कम्पार्टमेंट अर्जित करने वाले परीक्षार्थियों को पास होने के लिए एक साल में तीन अवसर मिलेंगे.

compartment examination haryana
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By

Published : Feb 28, 2020, 8:47 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है. ये जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 की परीक्षा में कम्पार्टमेंट अर्जित करने वाले परीक्षार्थी आगामी लगातार तीन अवसरों जुलाई, सितम्बर तथा अगले साल मार्च में कम्पार्टमेंट की परीक्षा में प्रविष्ठ हो पाएंगे.

एक साल तीन अवसर

इससे परीक्षार्थी को एक ही वर्ष में कम्पार्टमेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के तीन अवसर मिलेंगे. जिससे सैकेण्डरी परीक्षा तीसरे अवसर में भी कम्पार्टमेंट उत्तीर्ण करने पर कक्षा ग्यारहवी में प्रवेश का पात्र होगा.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मार्च-2020 की परीक्षा में कम्पार्टमेंट अर्जित करने वाले परीक्षार्थी यदि जुलाई-2020 में कम्पार्टमेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों को आगामी लगातार दो सत्रों (सितम्बर एवं मार्च माह) में आयोजित की जाने वाली आंशिक अंक सुधार (एक से चार विषयों तक)/पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा में प्रविष्ठ करवाने बारे भी निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि सितम्बर एवं मार्च महीने में कम्पार्टमेंट /आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय/पूर्ण विषय (स्वयंपाठी) की परीक्षा आयोजित करवायी जाएगी. इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी सितम्बर महीने में कम्पार्टमेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करेगा, वो आगामी वार्षिक परीक्षा में आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार में से किसी एक परीक्षा में प्रविष्ठ हो सकता है. डॉ. सिंह ने बताया कि तीन मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं में परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे.

प्रवेश-पत्र पर करवाएं लेमिनेशन

राजीव प्रसाद ने परीक्षार्थियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रवेश-पत्र पर किसी भी प्रकार की लेमिनेशन न करवाई जाए, क्योंकि प्रवेश-पत्र पर प्रतिदिन पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर तथा उनकी उपस्थिति में परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर भी होने अनिवार्य हैं.

उन्होंने आगे बताया कि प्रवेश-पत्र सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वैबसाईट पर यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details