हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में तीन बच्चों के पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान, ये है वजह - तीन बच्चों के पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान भिवानी न्यूज

गांव केलंगा निवासी 35 वर्षीय संजय ने भिवानी-रेवाड़ी रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जिला अपराध शाखा-3 टीम पर उसे प्रताड़ित करने व बेहरमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाया है.

Train Accident
Train Accident

By

Published : Mar 23, 2021, 8:32 PM IST

भिवानी: जिला अपराध शाखा-3 रोहतक पुलिस चोरी के मामले पूछताछ के बाद छोड़े गए गांव केलंगा निवासी 35 वर्षीय संजय को चोट के निशान होने व मानसिक रूप से परेशान होने पर भिवानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. उक्त व्यक्ति सोमवार रात को निजी अस्पताल से भाग गया.

मंगलवार सुबह संजय ने भिवानी-रेवाड़ी रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जिला अपराध शाखा-3 टीम पर उसे प्रताड़ित करने व बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाया है. जीआरपी पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े- अपने प्रेमी के दबाव में आकर महिला ने नाबालिग बेटी की कराई शादी तो हुआ कुछ ऐसा

गांव केलंगा निवासी ईश्वर ने बताया कि उसके भाई 35 वर्षीय संजय को जिला अपराध शाखा-3 रोहतक पुलिस टीम 19 मार्च को चोरी के किसी मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई थी. उसे कई दिनों तक अपनी हिरासत में रखा. उसे बूरी तरह से टॉर्चर किया गया. 21 मार्च के केलंगा गांव से उनके परिवार के लोग पंचायती तौर पर पुलिस के पास गए तो उसे पुलिस ने छोड़ दिया और जब कहे तब पेश करने की चेतावनी दी.

उसे घर लेकर आए तो उसने बताया कि उसे बुरी तरह से पीटा गया है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. साथ ही वह पुलिस की पिटाई से मानसिक रूप से परेशान था. उसे परिजनों ने भिवानी के महम गेट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया.

ये भी पढ़े- फतेहाबाद: टीचर हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सिंगर गुलजार छानीवाला के घर पर भी फायरिंग कर चुके हैं आरोपी

वहां से 22 मार्च की रात को वह अचानक गायब हो गया. मंगलवार सुबह उसका शव लोहारू रोड ओवर ब्रिज के पास भिवानी-रेवाड़ी रेल मार्ग पर मिला. उसने वहां रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की हुई थी.

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की. जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े- पानीपत: मकान में खुदाई के दौरान मिले 3 कंकाल, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ की जांच शुरू

बता दें कि संजय के तीन बच्चे है. 14 वर्षीय बेटी मुस्कान, 11 साल का बेटा अंकुश व 8 साल का बेटा अंकित है. इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. साथ ही इस घटना के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल है और महिलाएं मातम में डूबी हैंं.

इस मामले में इंचार्ज जीआरपी चौकी धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्राथमिक तौर पर परिजनों ने जिला अपराध शाखा-3 पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है. परिजन लिखित में जो ब्यान देंगे उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details