हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक और अवसर मिला - हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम घोषित होने के उपरान्त कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ था. ऐसे परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर दिया गया है.

bhiwani TGT student Biomatric Verification
bhiwani TGT student Biomatric Verification

By

Published : Jul 16, 2020, 9:21 PM IST

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम 9 जनवरी को घोषित किया गया था. परिणाम घोषित होने के उपरान्त कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ था. ऐसे परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ था. ऐसे परीक्षार्थी जिनका परिणाम अब भी रिजल्ट लेट ड्यू टू बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन है, जिनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में वर्णित परीक्षार्थी ही 18 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रात: नौ बजे से सांय पांच बजे तक अध्यापक भवन, बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:जिस कोविड वार्ड के नाम से भी डरते हैं हम और आप, वहां कैसे काम करते हैं कोरोना वॉरियर्स?

उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी उक्त वर्णित तिथियों में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ऐसे परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details