भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 का परिणाम 9 जनवरी को घोषित किया गया था. परिणाम घोषित होने के उपरान्त कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ था. ऐसे परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ था. ऐसे परीक्षार्थी जिनका परिणाम अब भी रिजल्ट लेट ड्यू टू बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन है, जिनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में वर्णित परीक्षार्थी ही 18 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रात: नौ बजे से सांय पांच बजे तक अध्यापक भवन, बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.