हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्वच्छता के दावे खोखले! पिछले चार दिनों सड़क किनारे पड़ा है मृत जानवर - bhiwani news

स्वच्छता को लेकर सरकारी तौर पर दावे तो बहुत किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों का मुंह चिढ़ा रही है.

पिछले चार दिनों सड़क किनारे पड़ा है मृत जानवर

By

Published : Mar 2, 2019, 6:54 PM IST

भिवानी: स्वच्छता को लेकर सरकारी तौर पर दावे तो बहुत किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों का मुंह चिढ़ा रही है. बानगी के तौर पर हांसी रोड़ स्थित 132केवी पॉवर हाऊस कॉलोनी को ले लीजिए. कॉलोनी में झाड़-झखाड़ तो काफी समय से खड़े है. सफाई के नाम पर केवल लीपापोती ही दिखाई पड़ती है.

बता दें कि पिछले चार दिनों से आवासीय कॉलोनी के कोने पर पानी के टैंक के सामने से हांसी रोड़ से पॉवर हाऊस में घुसते ही सड़क जो अधीक्षक अभियंता कार्यालय की तरफ जाती है, पानी के टैंक के पास सड़क पर एक कुत्ता पिछले चार दिनों से मरा पड़ा है.


मजे की बात तो ये है कि इस मार्ग से बिजली निगम के अधिकांश अधिकारी दिन में कई बार निकलते है. स्वाभाविक है कि सड़क पे्र पड़े मृत कुत्ते पर कभी न कभी तो किसी की नजर जरूर पड़ी होगी, लेकिन इसके बाजवूद इसे उठवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

सबसे बड़ी बात ये है कि जिस सड़क पर ये कुत्ता पड़ा है, इससे कुछ ही दूरी पर बिजली निगम कॉलोनी में पानी सप्लाई करने वाला टैंक भी है. अंदाजा लगाईए यदि संक्रमण फैलने लगा तो उसकी चपेट से कौन बच पाएगा. इस ओर न तो निगम के अधिकारियों ने कोई ध्यान दिया और न ही स्वच्छता का भार संभालने वाले कर्मचारियों ने. अब तो स्थिति ये बन गई है कि बूंदाबांदी के बीच यदि एक बार बदबू का आलम शुरू हुआ तो वह मृत पशु को उठाने के बाद भी कई दिन तक परेशानी का कारण बना रहेगा.


वहीं जब इस बारे में बिजली निगम के भवन रखरखाव से संबंधित कार्यकारी अभियंता एमएम खान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ये बात उनके संज्ञान में मीडिया के माध्यम से आई है. वे शीघ्र ही मृत पशु को उठवाने के लिए एसएसए को कहेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली निगम कॉलोनी की सफाई के लिए झाड़-झखाड़ कटवाने का काम भी चल रहा है. स्वच्छता उनकी प्राथमिकताओं में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details